जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में जुटे सपाई …
1 min readजनवादी सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में जुटे सपाई …
विधानसभा कटेहरी में कल होगा जबरदस्त खैरमकदम : अनिल कुमार निषाद विधानसभा अध्यक्ष
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। सपा सुप्रीमो के निर्देश पर जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जगह जगह स्वागत अभिनन्दन सामाजवादी द्वारा बड़े गर्मजोशी के साथ किया जा रहा है ।
विदित हो कि जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान का कारंवा गत 29 अगस्त को जनपद के पूर्वी छोर से जनपद में पदार्पण कर चुका है । आज त्यौहार होने के कारण जिला मुख्यालय पर ठहरा हुआ है । कारंवा का प्रस्थान आगामी 31 अगस्त से पुनः प्रायोजित है । जो कटेहरी विधानसभा में प्रवेश करेगा ।
उक्त जानकारी देते हुए सपा के युवा नेता व ब्लड दूत बने डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू ने बताया कि आगामी मंगलवार को विधानसभा में पधार रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान के कारंवा का बड़े ही गर्मजोशी से खैरमकदम विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार निषाद के नेतृत्व में सपा कार्यालय कटेहरी पर सुबह के साढ़े नौ बजे होना सुनिश्चत हुआ है । जिसमें सभी सम्मानित नेता , पदाधिकारी व विचारधारा के लोगों की उपस्थिति निवेदित है ।
विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार निषाद ने बताया कि स्वागत की सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है ।