अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टाण्डा का हुआ पुनर्गठन ….
1 min readअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टाण्डा का हुआ पुनर्गठन ….
अखिलेश त्रिपाठी नगर अध्यक्ष व अतुल सोनी नगर मंत्री पद पर पुनः वापसी …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के अम्बेडकर नगर की टाण्डा तहसील के संघठन का पुनर्गठन किया गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टांडा तहसील के टांडा नगर की कार्यकारिणी का पुनर्गठन नगर के सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर टांडा में संपन्न हुई। जिसका संचालन तहसील संयोजक देवेश अग्रहरी ने किया। कार्यक्रम में जिले से प्रवासी व चुनाव अधिकारी के रूप में मुख्य रूप में अकबरपुर नगर अध्यक्ष डाक्टर आशीष मिश्रा ज़िला संयोजक आकाश पाण्डेय उपस्थित रहे । जिसमें पुन: अखिलेश त्रिपाठी को नगर अध्यक्ष व अतुल सोनी को नगर मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया । इसके साथ ही साथ अन्य दायित्वों की भी घोषणाएं हुई। जिसमे नगर सह मंत्री के रूप में नितिन गुप्ता , मुलायम यादव , ब्रिजेश कुमार , विज्ञेश श्रीवास्तव , ऐश्वर्य खन्ना , मनोज कसौधन निर्वाचित किए गए । इसके अलावा नगर के आयामों में नगर स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के प्रमुख के रूप में अनुराग कुमार , नगर आंदोलन प्रमुख के रूप में श्रिकांत बजाज , नगर स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम के प्रमुख के रूप में बादल कुमार , नगर इंटर कॉलेज प्रमुख के रूप में आदित्य मोदनवाल, नगर महाविद्यालय प्रमुख के रूप में राजेश कुमार व पांच नगर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किए गए जिसमें वरुण , हर्ष कुमार , विक्रांत यादव , नीरज चौहान , कृष्णा मणि, गोलू यादव निर्वाचित किए गए ।
प्रांत एसएफएस मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का एकमात्र विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग हमसे हमेशा कुछ न कुछ अपेक्षा करता है। आज हम सभी विश्व के सबसे बड़े जिम्मेदार छात्र संगठन के अंग बन चुके हैं। हम सभी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाए , विभाग सह संयोजक अतुल सोनी ने निर्वाचित सभी दायित्वधारियों को बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष अपने काम को और तीव्रता देने के लिए नई टीमों का गठन करती है। जिससे हम प्रत्येक कैंपस के छात्रों से संपर्क स्थापित कर सके और हमारे विचार प्रत्येक छात्र तक पहुंचे इसलिए अब हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। ज़िला संयोजक आकाश पाण्डेय ने बताया कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्रों को एक उचित प्लेटफार्म देने का काम करती आ रही है जिससे हम उस छात्र की प्रतिभा को समाज में दिखा सके ।अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझता है। वर्ष भर जिम्मेदारी के साथ छात्रों की समस्याओं का समाधान बताता है । छात्रों से संपर्क स्थापित करके और हमारे विचार प्रत्येक छात्र तक पहुंचे। इसलिए अब हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है । कार्यक्रम में तहसील सह संयोजक उमंग माँझी , वीरेन्द्र माझी, राहुल , पूर्व कार्यकर्ता आनंद राय व अन्य कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे।