मुर्दों का भी हो रहा वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही आयी सामने …
1 min readमुर्दों का भी हो रहा वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही आयी सामने …
अभिषेक चौधरी /सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। कभी कभी शोहरत के चक्कर में हकीकत का इल्म भी नहीं रहता ! ऐसा ही कुछ सुल्तानपुर जनपद में भी एक घटना उभर कर सामने आयी । जो लोगों में अभीतक चर्चा का कारण बनी हुई है ।
विदित हो कि प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद सुल्तानपुर के मोतिगर पुर विकासखण्ड अन्तर्गत मजरा लपटा निवासी एक व्यक्ति के नाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड शील्ड की पहली ख़ुराक का वैक्सीनेशन कर प्रमाणपत्र जारी किया गया जिसकी विगत तीन माह पहले मौत हो चुकी है ।वैक्सीनेशन की संख्याबल को गति देने के दबाव में शायद हकीकत भूल चुके इस विभाग को इतना भी भान नहीं कि मुर्दे को वैक्सीनेशन कैसे ..? स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी इस भारी चूक पर लोगों में चर्चा खूब हो रही है ।