हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार : राममूर्ति वर्मा
1 min readहर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार : राममूर्ति वर्मा
अंबेडकरनगर। विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर के भर्तीपुर गांव के बगिया चौराहे पर बूथ एवं सेक्टर अध्यक्षों की बैठक पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि मनोज गौतम तथा जगरूप निषाद के नेतृत्व में अनेक लोगों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रति निष्ठा जताते हुए सपा का झंडा थामा। पार्टी का झंडा थामने से जहां सफाई मुदित हैं वहीं कई ग्राम प्रधानों को भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चिंता सताने लगी है। लोगों को संबोधित करते हुए राममूर्ति वर्मा ने कहा कि बूथ व सेक्टर अध्यक्षों की मेहनत का ही परिणाम है कि जनता का रूझान सपा के प्रति बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सारा हिसाब चुकता करेगी। उक्त अवसर पर विधानचंद चौधरी, रवीद्र सिंह जुग्गी आदि उपस्थित थे। मनीष गौतम, फूलचंद्र, कर्मजीत, गुड्डू, जगरूप निषाद सहित दर्जनों लोगों को पार्टी का झंडा सौंपते हुए राममूर्ति वर्मा विश्वास दिलाया कि हर एक की मान-मर्यादा वह प्रतिष्ठा का भरपूर सम्मान किया जाएगा।