छुट्टा जानवरों का आतंक राहगीरों के लिए बना मौत का कारण…
1 min readछुट्टा जानवरों का आतंक राहगीरों के लिए बना मौत का कारण…
अम्बेडकरनगर, बृजेश कुमार(अवधी खबर)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौशाला बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट भले ही अपने आप में विकसित समझती हो लेकिन जब आप हकीकत जानेंगे तो आप को आश्चर्य होगा एक ऐसा दृश्य सद्दरपुर मेडिकल कालेज टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर देखने को मिला यहां आवारा पशुओं का आतंक राहगीरों के लिए ही नहीं बाजार और चौराहों पर ठेलों पर सब्जियां बेचने वालों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में निवास करने वाले एवं दुकानदारों ने बताया कि यहां जानवर आए दिन कहीं व्यक्ति को चोटिल कर देता है तो कहीं दुकानों पर हमलावर हो जाता है जिससे हम लोगों के रोजी रोटी के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार जानवरों की लिए अलग से गौशाला बनाकर रखरखाव रखने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है लेकिन यहां प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहीं। वहीं किसान शिवपूजन वर्मा, किसान पप्पू सिंह, किसान राम लवट वर्मा, रमेश चंद्र खन्ना, सप्पू वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, प्रगतिशील किसान चंद्रेश वर्मा, किसान अमरनाथ , किसान डॉ मोती लाल गौतम , किसान सुशील कुमार गौतम, किसान विजय वर्मा, हैप्पी सिंह, किसान रामशकल वर्मा, बृजेश वर्मा, रामचंद्र, जियालाल प्रजापति, सहित अन्य लोगों ने बताया कि जब फसल तैयार होने लगता है तो यही जानवरों ने खेतों में जा कर फसल को खाकर नष्ट कर देते हैं। गरीब किसानों के परिवार का जीविका चलाने के लिए मुश्किल हो जाता हैं। अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में नुकसान का भरपाई सरकार स्वयं जिम्मेदार होगा।