लोक गीत के माध्यम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
1 min readलोक गीत के माध्यम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
अम्बेडकरनगर। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित कर आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 अगस्त व 26 अगस्त को किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत चंद्रशेखर प्रसाद यादव एवं साथी आजमगढ़ की टीम के द्वारा पटेल चौक तिराहा अकबरपुर एवं अंबेडकर की मूर्ति स्थल कचहरी कलेक्ट्रेट के सामने लोक गीत की प्रस्तुति की गई। नेहरू युवा केंद्र अम्बेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो के बीच मनोरजन के माध्यम से देश भक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया गया है तथा अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गौरवान्वित हो उसे बचाने की अपील की गयी है I इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितिन कुमार वर्मा, गोमती प्रजापति, फूलचंद एवं कपिल द्वारा सहयोग दिया गया।