सर्व मत से राजेश प्रताप सिंह मनोनीत हुए प्रधान संघ कटेहरी के अध्यक्ष …
1 min readसर्व मत से राजेश प्रताप सिंह मनोनीत हुए प्रधान संघ कटेहरी के अध्यक्ष …
विकासखण्ड कटेहरी में घोषित हुई आठ सदस्यीय प्रधान संघ की टीम …
---Advertisement---
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड कटेहरी की बहुप्रतीक्षित प्रधान संघ कमेटी का आज सर्वमत मनोनीत कर गठन कर लिया गया ।
संघ के संरक्षक सदन के वरिष्ठ सदस्य रवींद्र कुमार पाण्डेय ने सर्वसम्मति से मनोनीत किये गये सदस्यों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रधान संघ अध्यक्ष के रूप में राजेश प्रताप सिंह हरदो पुर , उपाध्यक्ष अरविन्द तिवारी सबना , महेन्द्र सिंह संग्राम पुर , विक्रम यादव प्रताप पुर चमुर्खा , महामंत्री अजय पटेल मरथुआ सरैया ,कोषाध्यक्ष राम सुरेश खड़हरा , सचिव के पद पर संदीप अहिरौली को मनोनीत किया गया है ।
About Author
---Advertisement---