---Advertisement---

क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में ही मिली ब्लॉक पथ का सौगात ….

1 min read

क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में ही मिली ब्लॉक पथ का सौगात ….

अगली बैठक में विकासखण्ड कटेहरी का सम्पर्क मार्ग सौंदर्यीकरण युक्त होगी : हीरालाल यादव एम एल सी

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड कटेहरी की क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक परिसर के सभागार में ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सदन में बैठक की कार्यवाही अध्यक्ष के अनुमति पर वरिष्ठ सदस्य रवींद्र कुमार पाण्डेय के द्वारा सुनाई गयी । विकासखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए उपस्थित सदस्यों से अपने निर्वाचन क्षेत्र से जन उपयोगी कार्यों का प्रस्ताव आमन्त्रित किया गया । सदन को वरिष्ठ सदस्य द्वारा अनुमोदित बजट के परिपेक्ष्य ही कार्य योजना पर बिचार किये जाना ही सम्भव बताया । उन्होंने समस्त योजनाओं को तीन चरणों(लघु , समकालिक व दीर्घकालिक ) में विभाजित कर पूरे विकासखण्ड के विकास की रूप रेखा खींचे जाने का वादा किया । बैठक में पहुंचे सपा नेता एम एल सी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों व ग्राम प्रधानों के प्रति बधाई व शुभकामना देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । ग्राम सभा अटवाई के ग्राम प्रधान ने नवागत एम एल सी का स्वागत करते हुए मुख्य मार्ग से ब्लॉक सम्पर्क मार्ग की दुर्दशा पर ध्यान आकृष्ट कराया । जिसपर पर एम एल सी हीरालाल यादव ने सदन को यह आश्वस्त कराया कि आपकी अगली बैठक के समय यह सम्पर्क मार्ग पूरी तरह सौंदर्यीकरण युक्त मिलेगा । साथ ही परिसर के जर्जर हो चले भवनों का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा । खण्ड विकास अधिकारी अपने पत्राचार को तैयार करें हम आपके सहयोग में आपके साथ हैंं ।


बैठक के समापन पर बैठक के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा मौसम वर्मा ने सभी सदस्यों का सदन को सौहार्दपूर्ण व सुरुचिपूर्ण बनाने में सहयोग करने लिए आभार व्यक्त करते हुए सदन को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---