---Advertisement---

वीईपी पार्टी ने सभी पदाधिकारियों का किया घोषणा…

1 min read

वीईपी पार्टी ने सभी पदाधिकारियों का किया घोषणा…

---Advertisement---

अयोध्या/ फैजाबाद, राजू निषाद ( अवधी खबर)। विकासशील इंसान पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष व 11 उपाध्यक्ष सात महासचिव एक कोषाध्यक्ष, दो प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, एक जिला कार्यालय प्रभारी, 35 कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी व पशुपालन मस्त्य मंत्री बिहार सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद के द्वारा अनुमोदित जिला अध्यक्ष जसपाल निषाद व मंडल अध्यक्ष झगरूराम निषाद की उपस्थिति में घोषित किया गया। जिसमें रामसूरत निषाद, राम अंजोर निषाद ,संदीप यादव ,अरविंद पाल, विनोद निषाद को उपाध्यक्ष जय करन निषाद ,रामकेवल निषाद ,सुरेंद्र निषाद ,मूलचंद निषाद, रामबाबू निषाद को जिला महासचिव, रामस्वारथ निषाद, शिवराम निषाद, संदीप निषाद, धर्मेंद्र निषाद कैंट राकेश निषाद को जिला सचिव महेंद्र पाल जिला प्रवक्ता , विपिन निषाद को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की भी घोषणा की गई हैं। महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा रानी निषाद, रामशरण निषाद युवा मोर्चा, आजाद वीर कनौजिया एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाएं। पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया गया। शामिल होने वाले राम केवल निषाद, रामसरन निषाद, मीरा रानी निषाद ,संतराम निषाद, राजदेव निषाद, रामसूरत निषाद, राजपता निषाद, विनोद निषाद ,राकेश निषाद ,रवि निषाद ,फूलचंद गौड़, किशन निषाद, आजाद वीर कनौजिया, मुख्य अतिथि के रूप झगरू राम निषाद मंडल अध्यक्ष ने कहा सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। जौनपुर से राजकुमार बिंद ने कहा पार्टी को मजबूती के साथ 2022 के चुनाव में पूरे प्रदेश में उतारेगी। जिला अध्यक्ष जसपाल निषाद ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी का विस्तार कर के पांचों विधानसभाओं में अपने कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ खड़ी है और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए। इस अवसर पर राम अंजोर निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दूधनाथ निषाद, मनीराम निषाद, किशन निषाद, राकेश निषाद, अरविंद पाल, महेंद्र पाल,संतराम निषाद, सुशीला निषाद,नीलम निषाद, गीता निषाद, रामदुलारी निषाद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---