---Advertisement---

विवादों में लिप्त बीडीओ की टाण्डा ग्राम प्रधानों ने उठायी स्थानांतरण की मांग …

1 min read

विवादों में लिप्त बीडीओ की टाण्डा ग्राम प्रधानों ने उठायी स्थानांतरण की मांग …

---Advertisement---

मनरेगा से संचालित कार्यों में भी कमीशन की मांग को लेकर किया गया विरोध ..

विकास कार्य हुआ बेपटरी ..

जिला पंचायत अध्यक्ष से सन्दर्भित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ….

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हमेशा विवादों से गहरा वास्ता रखने वाली खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा जैसे कार्यो में भी समबन्धित ग्राम प्रधानों व सचिवों पर अपने कमीशन के लिए निरन्तर दबाव बना रही हैंं । जिससे एक तरफ जहाँ क्षेत्र का विकास कार्य वे पटरी हो चला है वहीं रोज़गार गारण्टी योजना के अन्तर्गत अपना जीवनयापन करने वाले मजदूरों का भी अब शनै शनै पलायन शुरू हो रहा है । जिससे सरकार के मंसूबे को गहरा धक्का लग रहा है । उक्त भ्रस्ट वीडियो से तंग ग्राम प्रधानों ने अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले मण्डल अध्यक्ष घनश्याम यादव व जिला अध्यक्ष सियाराम वर्मा के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त आरोपी वीडियो का अतिशीघ्र स्थानांतरण करने की पुरजोर अपील की है । उक्त ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा के संदर्भित रहा ।
इस अवसर पर दर्जनों ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---