---Advertisement---

क्षेत्र पंचायत कटेहरी की बैठक में आज दिवंगत हुए समाज सेवियों को शोक श्रधांजलि अर्पित कर स्थगित हुई ….

1 min read

क्षेत्र पंचायत कटेहरी की बैठक में आज दिवंगत हुए समाज सेवियों को शोक श्रधांजलि अर्पित कर स्थगित हुई ….

अगली बैठक आगामी 26 अगस्त को …

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड कटेहरी की पूर्व प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत की बैठक समाज के अग्रणी समाज सेवियों के हाल में हुए आकस्मिक निधन के प्रति शोक श्रधांजलि अर्पित कर आगामी 26 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी । विदित हो कि उक्त विकासखण्ड के सभागार क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रस्तावित थी । पर सदन के वरिष्ठ सदस्य रवींद्र कुमार पाण्डेय ने अभी हाल में दिवंगत हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री, युग पुरुष, राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह , मीडिया जगत के युवा पत्रकार जितेंद्र कुमार पाण्डेय , क्षेत्र पंचायत समसुद्दीन पुर के सदस्य रहे राजेश यादव व भगवान पट्टी निवासी दीप चंद्र के प्रति शोक संवेदना का प्रस्ताव रखा । जिसे सदन के अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा मौसम वर्मा ने स्वीकार कर लिया ।


सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर उक्त सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की । तत्पश्चात बैठक की समस्त कार्यवाही को अध्यक्ष की अनुमति से 26 अगस्त तक के स्थगित कर दी गयी । आगामी बैठक अब 26 अगस्त की उक्त सभागार में पुनः संचालित की जायेगी ।
इस अवसर पर विकासखण्ड के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---