सड़क दुर्घटना में युवा पत्रकार की हुई दर्दनाक मौत, खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर ….
1 min readसड़क दुर्घटना में युवा पत्रकार की हुई दर्दनाक मौत …..
खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर ….
विजय चौधरी / सह संपादक
(फाइल फोटो)
अम्बेडकरनगर। जनपद के युवा पत्रकार थाना अहिरौली अन्तर्गत शाह पुर पारसी निवासी जितेंद्र पाण्डेय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी ।
विदित हो कि दैनिक जनमोर्चा के युवा पत्रकार श्री पाण्डेय की अभी कुछ दिनों पहले अपनी जीवन संगनी भी साथ छोड़कर काल के गाल में समा चुकी थीं । काफी त्रासदी एवं अकेलेपन की दिनचर्या के बीच जूझ रहे श्री पाण्डेय आज दोपहर गोसाईगंज से भीटी मार्ग पर चतुरी पटी के निकट लगभग एक बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये । जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा इलाज़ हेतु अस्पताल ले जाया गया , जहाँ डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया ।
मृत्य की खबर सुनते ही स्थानीय पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी । स्थानीय पत्रकार विश्वनाथ वर्मा , राजीव अग्रहरि , अभिषेक अग्रहरि , विजय यादव एवं अवधी खबर के सह संपादक विजय चौधरी ने अप्रत्याशित हुई इस दुर्घटना पर हार्दिक शोक प्रकट किया ।