कलयुगी बेटे ने गला काटकर की पिता की हत्या, इलाके में सनसनी
1 min readकलयुगी बेटे ने गला काटकर की पिता की हत्या, इलाके में सनसनी
दिग्विजय सिंह
अम्बेडकरनगर। कलयुगी बेटे ने दिनदहाड़े पिता को मौत के घाट उतारकर इलाके में सनसनी फैला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कटका थानाक्षेत्र के दुल्हूपुर कला गांव की है। घटना कटका थानाक्षेत्र के दुल्हूपुर कला गांव के दलित बस्ती की है रोजाना की तरह रिटायर्ड शिक्षक राम सुमेर घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। इसी बीच उनका पुत्र वहां पहुंचा जब तक परिजन कुछ समझ पाते तबतक धारदार हथियार से उनका गला काट दिया। जिससे घटना स्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गयी। वही दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नही चल रहा है जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। तो वही परिजन पूरे मामले में कुछ बता पाने की स्थित में नही है। फिलहाल घटना के असल कारणों का पता नही चल सका।