जनपद में हुआ एक और धमाके के विस्फोट का पर्दाफाश
1 min readजनपद में हुआ एक और धमाके के विस्फोट का पर्दाफाश
साल्वर टीम के चार अभियुक्तों को एस टी एफ ने किया गिरफ्तार …
आगामी पी ई टी प्रतियोगी परीक्षा की शुचिता पर की गयी थी व्यापक चोट की तैयारी …
अभियुक्तों से आधा दर्जन मोबाइल , हस्तलिपि उत्तर कुंजी, एक कार व बाइक हुए बरामद ..
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
अम्बेडकरनगर। जनपद की पुलिस ने आज प्रतियोगी परीक्षाओं के एक बड़े साल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 6 मोबाइल व हस्तलिपि ‘अंसर की’ बरामद किया है। बरामद मोबाइल व्हाट्सअप पर आगामी PET परीक्षा के अभ्यर्थियों के भारी मात्रा में एडमिट कार्ड पाये गये । साथ ही पैसे के लेन देन के चैट भी पाए गए ।
विदित हो गत 7 व 8 अगस्त को हुए टीजीटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने जिले के कुछ लोगो को गिरफ्तारी से एकाएक चर्चा के सुर्खियों आया जनपद अम्बेडकर नगर ने प्रशासन की नींद उड़ा दिया । उसके बाद से जिले की पुलिस व एसओजी टीम काफी सक्रिय हो चली । मुखबिर से मिली सूचना पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम को एक और सफलता आज हाथ लगी ।जनपद मुख्यालय में जिला जज आवास के बगल से एक कार में बैठे साल्वर गैंग के 4 लोगो को दबोच लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गैंग है। जो परीक्षाओ में साल्वर के रूप में पैसा लेकर आंसर की जारी करता है। आगामी PET परीक्षा के लिए आंसर की तैयार कर रहे थे। जिसे आगामी दिनों में वायरल कर प्रतियोगी परीक्षा की शुचिता के फिर परखच्चे उड़ाने की तैयारी की गयी थी । गिरफ्तार अभियुक्त राधेश्याम पांडेय पहले इलाहाबाद में कोचिंग संचालक है और ऐसे ही कृत्यों के चलते जेल जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्तो के पास एक कार व दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।
इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से स्थानीय प्रशासन व एस टी एफ काफी राहत की सांस ली और एक बहुत बड़े गहरी साजिश का भंडाफोड़ किया ।