आशनाई के चक्कर में पिटे इश्क़ बाज मजनू दरोगा, एक बार फिर दाग़दार हुई खाक़ी ..
1 min readआशनाई के चक्कर में पिटे इश्क़ बाज मजनू दरोगा …..
एक बार फिर दाग़दार हुई खाक़ी … …
बस्ती। जनपद बस्ती अन्तर्गत दुबौलिया थाने में तैनात इश्क बाज दरोगा को बीती रात ग्रामीणों ने पकड़कर पहले जमकर धुनाई की फिर थानाध्यक्ष के सुपुर्द कर दिये ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाने के हल्का नम्बर दो में तैनात दरोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी जो चिलमा बाजार में किरायेदार होकर रहता है । गत बुद्धवार की रात्रि तीन बजे के क़रीब ऊजी गांव रंगरेलियां करते पाये जाने पर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर खम्भे में बांध दिये । ग्रामीणों ने बताया कि आशिक मिज़ाज दरोगा ने दहशत फैलाने के फायरिंग भी किया । जिससे ग्रामीणों के गुस्से का पारा काफी तेज हो गया और दरोगा जी खूब जमकर आवभगत किया ।
काफी समय से चल रहे उक्त मजनू दरोगा की हरकत से क्षेत्र की जनता काफी शर्मिन्दगी व घुटन महसूस कर रही थी । रात्रि दस बजे मजनू दरोगा की पल्सर बाइक को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और वे इससे हमेशा के लिए निजात पाने का निर्णय कर बैठे । स्थानीय पुलिस व डायल 112 को सूचित कर समस्त ग्रामीण एक जुट हुए और अंततः अपने उद्देश्य में सफल हो ही गये । दहशत फैलाने के उद्देश्य से दरोगा अशोक चतुर्वेदी ने फ़ायर भी किया । पर अन्तिम फैसले के लिए अडिग हो चली जनता ने अपनी जान की परवाह किये बग़ैर मजनू दरोगा को दबोच लिया और अपनी गिरफ़्त में लेकर जमकर पिटाई की फिर खम्भे में बांधकर प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया मनोज कुमार त्रिपाठी के सुपुर्द कर दिया । आशिक मिजाजी दरोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी के आशनाई से एक बार फिर दाग़दार हुई खाकी …।