जिला प्रशासन ने बस्ती के पूर्व कैबिनेट मंत्री व उनके परिजनों के आधा दर्जन शस्त्र किये निलम्बित …
1 min readजिला प्रशासन ने बस्ती के पूर्व कैबिनेट मंत्री व उनके परिजनों के आधा दर्जन शस्त्र किये निलम्बित …
बदले की भावना से कार्य कर रहा है जिला प्रशासन : राम प्रसाद चौधरी सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री
विजय चौधरी / सह संपादक
बस्ती। पाँच बार विधायक व चार बार कैबिनेट मंत्री रह चुके जनपद बस्ती के कद्दावर सपा नेता राम प्रसाद चौधरी व उनके परिजनो के शस्त्र लायसेंस को जिला प्रशासन ने निलम्बित कर दिये हैंं ।
मिली जानकारी के अनुसार मुकदमें का हवाला देते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने सपा नेता राम प्रसाद चौधरी के रिवाल्वर व राइफल, उनके बेटे कवीन्द्र व अतुल चौधरी के रिवाल्वर व राइफल , पत्नी कपूरा देवी के रिवाल्वर व राइफल के लायसेंस को निलम्बित करने की संस्तुति कर दिया ।
भाजपा व बसपा में भी मंत्री रह चुके श्री चौधरी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दखल देने पर मेरे प्रति बदले की भावना से ग्रसित होकर जिला प्रशासन द्वारा यह निन्दनीय कदम उठाये जा रहें हैंं । जिसके खिलाफ़ मेरे द्वारा बस्ती मण्डल आयुक्त से अपील कर न्याय की मांग की गयी है ।