टाण्डा से भाजपा प्रमुख प्रत्याशी का अपहरण कर की गयी पिटायी ….
1 min readटाण्डा से भाजपा प्रमुख प्रत्याशी का अपहरण कर की गयी पिटायी ….
कारण की अभी जानकारी नहीं पर राजनैतिक कलर देने की कोशिश जारी ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड टाण्डा से क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लॉक प्रमुख )पद से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी जायसवाल का गत रात्रि उस समय मेला फिलिंग स्टेशन के सामने अपहरण कर लिया गया जब वे अपने घर आ रहे थे । जिन्हें जख्मी हालत में मेडिकल कालेज के पास पाया गया । टाण्डा विधायक के अति करीबी बताये जा रहे तेजस्वी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा में चल रहा है ।
विदित हो कि गत ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कटेहरी के हाथ से नामांकन पत्र छीनने के दुर्व्यवहार से एकाएक सुर्खियों में तेजस्वी जायसवाल के साथ कल की घटी घटना को कुछ लोग उसी चुनाव के दुश्मनी के रंग में रंगना चाह रहें हैंं ।
फिर हाल घटना के वास्तविक कारण व अपराधियों का अभी पता नहीं हो पाया है । पर राजनैतिक व प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ जरूर गयी है ।