ब्लॉक प्रमुख कटेहरी ने परखी सी एच सी के वैक्सीनेशन की हक़ीक़त ….
1 min readब्लॉक प्रमुख कटेहरी ने परखी सी एच सी के वैक्सीनेशन की हक़ीक़त ….
सभी लोगों को जागरूक कर टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करे हमारा विकासखण्ड : अनिल कुमार वर्मा मौसम वर्मा ब्लॉक प्रमुख कटेहरी
1200 लोगों का मंगलवार को हुआ टीकाकरण : मोहनीश रावत केन्द्र प्रभारी सी एच सी
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेहरी के वैक्सीनेशन प्रक्रिया का ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा द्वारा अपने सहयोगियों आकस्मिक निरीक्षण किया गया । केन्द्र प्रभारी मोहनीश रावत से मिलकर टीकाकरण प्रक्रिया सरलीकरण का तफ़सील से जानकारी प्राप्त की एवं अपने विचार भी साझा किया । परिसर की साफ सफ़ाई व जनता को टीकाकरण में आ रहीं दुश्वारियों को कम करने के लिए केन्द्र प्रभारी को सक्त हिदायत भी दी । उन्होंने प्रभारी को चेताया कि टीकाकरण को शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जो भी सार्थक उठाये जायेंगे हम पूरी निष्ठा से सहयोग के लिए तत्पर हैंं बशर्ते जनता को भी दुश्वारियों का सामना न करना पड़े । इसके लिए लोगों की जागरूकता को देखते हुए पुनः ग्रामसभाओ में कैम्प आयोजन करने का सुझाव भी प्रमुख ने रखा ।
केन्द्र प्रभारी ने भी ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा मौसम वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सुझाव का अनुपालन करने व भीड़ से लोगों को बचाने हेतु पुनः इच्छुक ग्रामसभाओ में कैम्प कर टीकाकरण पर अपनी सहमति की मुहर लगायी ।
ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा के सहयोगी रवींद्र कुमार पाण्डेय , राजेश सिंह , अशोक सिंह , सुरेश , आलोक पाण्डेय , शैलेंद्र कुमार सिंह , पंकज कुमार वर्मा , अजय पटेल व जयप्रकाश वर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे । बाद में वैक्सीनेशन वार्ड में पहुंचकर टीकाकरण धरातलीय हक़ीक़त से रूबरू भी हुए । केन्द्र प्रभारी ने बताया कि आज मंगलवार को 1200 लोगों का टीकाकरण सफलतापूर्वक किया गया । जिसके लिए हमारे स्टॉफ की सतत की जा रही कड़ी मेहनत काफी सराहनीय रही ।