अमृत महोत्सव के अवसर पर कृषि जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित हुए हजारी लाल वर्मा , सुभाष वर्मा
1 min readअमृत महोत्सव के अवसर पर कृषि जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित हुए हजारी लाल वर्मा , सुभाष वर्मा
जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य आलाधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थित …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तरप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव द्वारा मिले निर्देश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव के आयोजन के प्रसंग पर जनपद के विकासखण्ड जलालपुर के दो उत्कृष्ट कृषकों को जिलाधिकारी के हाथों से सम्मानित किया गया ।
विदित हो कि उक्त प्रशस्तिपत्र अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न फसलों में उच्च स्तर की उत्पादकता प्राप्त करने , नवीन तकनीक विकसित करने , नवाचार करने एवं कृषि उत्पाद संगठनों को बढ़ावा देने एवं केन्द्र सरकार की योजनाओ में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित किये जाने की व्यवस्था दी गयी है ।
इसी क्रम में जलालपुर विकासखण्ड निवासी निज़ाम पुर हजारी लाल वर्मा को ज़हर मुक्त खेती एवं देशी बीजों के संरक्षण व सुभाष वर्मा को कमलम फल (ड्रेगन फ्रूट )उत्पादन के उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित कर प्रशस्तिपत्र जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुन्दर वर्मा साधू वर्मा , अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा , जिला उप कृषि निदेशक पीयूष राय , जिला कारगार अधिकारी सहित अन्य जिला स्तर के आलाधिकारियों की गरिमामय उपस्थित रही ।