हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया लोकतंत्र का यह पुनीत पर्व ….
1 min readयहाँ भी शान से लहरा तिरंगा ….
हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया लोकतंत्र का यह पुनीत पर्व ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। लोकतंत्र के पुनीत पर्व स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर जनपद के विकासखण्ड कटेहरी के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा , पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी वंदना पटेल व प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर में वरिष्ठ महिला श्रीमती जमुना देवी के द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा मौसम वर्मा ने जहाँ विकासखण्ड कटेहरी के प्रांगण में देश की 75 वीं स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया । इनके साथ पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रवींद्र कुमार पाण्डेय , जय प्रकाश पटेल , अशोक सिंह , शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित विकासखण्ड के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे । वहीं जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी व अपना दल कमेरा की महिला जिलाध्यक्ष वंदना पटेल ने भी उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण किया । साथ ही शिक्षा क्षेत्र बसखारी स्थित प्राथमिक विद्यालय राम पुर बेनी पुर में श्रीमती जमुना देवी के कर कमलों द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस का ध्वजारोहण किया गया । प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी ने और संचालन प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह द्वारा किया गया ।
स्वाधीनता दिवस समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बालिका संरक्षण और उनकी शिक्षा, समानता और स्वतंत्रता तथा विकास के समुचित अवसर प्रदान करने की शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने बेहरीन ढ़ंग से देशभक्ति गीत को अभिनय के साथ प्रस्तुत किया। मौके पर उपस्थित डायट प्रवक्ता शरीफ अहमद ने लोगों को शुभकामना देते हुए कोविड-19 से बचाव के साथ मुहल्ला , क्लास में शिक्षण कार्य में अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की। समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अंबिका प्रसाद ,श्रीमती रंजना देवी, अर्जुन ,दिलीप कुमार, विनोद कुमार, सहदेव तथा सहायक अध्यापक आनंद कुमार गौतम ,मोनिका यादव, शिक्षामित्र शांति देवी ,कुसुम लता देवी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पूनम शर्मा, प्रमिला देवी तथा रसोईया मालती देवी ,साधना ,आशा देवी ,आदि के साथ कुछ छात्र-छात्राओं की भी उपस्थित रही।
समूचा कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक व सारगर्भित ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया ।