---Advertisement---

जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर सपा ने साइकिल यात्रा निकालकर सरकार को घेरा …..

1 min read

जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर सपा ने साइकिल यात्रा निकालकर सरकार को घेरा …..

छोटे लोहिया के जन्मदिन के बहाने आसन्न विधानसभा के दावेदारों ने भी अपने कूबत का किया प्रदर्शन ….

---Advertisement---

विनोद वर्मा / विजय चौधरी 

अम्बेडकरनगर। सपा सुप्रीमो व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे सूबे में तहसील मुख्यालयों पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर सपाई सायकिल यात्रा कर अपनी ताकत का एहसास सत्तारूढ़ दल को कराया । सपा की इस एक दिवसीय सायकिल यात्रा के माध्यम से जहाँ सरकार की जनविरोधी के चलते घेरने का प्रयास किया गया वहीं आसन्न विधानसभा में टिकट के दावेदारों ने अलग अलग गुटों में बंटकर अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया ।
विदित हो कि सपा ने छोटे लोहिया के रूप में जाने जाने वाले जनेश्वर मिश्र जयंती के बहाने सत्तारूढ़ दल भाजपा के काले कारनामों बेरोजगारी , किसान बिल , मंहगाई , भ्रष्टाचार , पुलिस उत्पीड़न , आज़म खां की रिहायी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सूबे के सभी तहसील मुख्यालयों पर 5 से 10 किमी सायकिल यात्रा निकालकर जहाँ सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया वहीं लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया ।
इसी क्रम में जनपद जनपद की तहसीलों टाण्डा से पूर्व एम एल सी विशाल वर्मा , जलालपुर विधायक सुभाष राय , भीटी से जयशंकर पाण्डेय व दीपू पाण्डेय सहित सभी तहसीलों में गर्मजोशी से सायकिल यात्रा निकालकर बड़ी मुस्तैदी से सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से किया गया । वहीं दूसरी तरफ आसन्न विधानसभा के प्रबल दावेदारों के अलग अलग शक्ति प्रदर्शन के चलते यह कार्यक्रम भी कई धड़ों में बंटा नज़र आया । विशेषकर विधानसभा कटेहरी में जहाँ इल्तिफात गंज टाउन एरिया में पूर्व राज्य कार्यकारणी सदस्य डॉ .अखिलेश पटेल , गोपाल पुर चौराहे से पूर्व कैबिनेट मंत्री शंख लाल मांझी , भीटी से जयशंकर पाण्डेय व दीपू पाण्डेय एवं मलखान सिंह द्वारा अलग अलग गुटों में सायकिल यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया ।


विधानसभा कटेहरी में तहसील भीटी से दीपू पाण्डेय के नेतृत्व में निकली सायकिल यात्रा में विधानसभा प्रभारी चौधरी उत्तम पटेल , मुलायमसिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव दिग्विजय पटेल , छात्र जिलाध्यक्ष अंकित वर्मा , शेष कुमार वर्मा , पवन यादव , राम सांवरे धुरिया , सुरेन्द्र यादव , मुकेश सिंह , जय कुमार वर्मा , अनिल कुमार निषाद सहित बहुसंख्यक लोगों ने भाग लिया ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---