अन्न परासन दिवस पर जगह जगह कोटे की दुकानों पर लगा मेला ….
1 min readअन्न परासन दिवस पर जगह जगह कोटे की दुकानों पर लगा मेला ….
मुफ़्त बंटा मोदी,योगी के झोले में राशन।
खड़हरा में कटेहरी ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा के हाथों हुआ शुभारम्भ ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। अन्न परासन दिवस पर आज गुरुवार को सूबे की सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन का वितरण किया गया। विकासखण्ड कटेहरी की ग्राम पंचायत खड़हरा में आयोजित समारोह में ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा मौसम वर्मा व पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख सदस्य क्षेत्र पंचायत रवींद्र पाण्डेय की मौजूदगी ग्रामीणों को राशन किट वितरित किया।प्रधान मंत्री,मुख्य मंत्री की तस्वीरों वाले झोले में राशन पाए लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । मुख्य अतिथ के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा के हाथों से राशन का बैग वितरित किया गया । इस अवसर पर जश्न सा माहौल रहा ।