अवैध असलहा व गोवंश के साथ पशु तस्कर किया गया गिरफ्तार…
1 min readअवैध असलहा व गोवंश के साथ पशु तस्कर किया गया गिरफ्तार…
अभिषेक चौधरी
गोसाईगंज अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में वध करने के लिए इकट्ठा कर रहे घुमन्तु गोवंशो और अवैध असलहे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया।
एस एच ओ विद्याशंकर शुक्ल से मिली जानकारी के अनुसार एसआई संजयकुमार, सिपाही अमितकुमार,चन्दन व राजबहादुर के साथ टंडौली क्रासिंग के पास वाहनों की चेंकिंग अभियान चला रहे थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दिया कि पकरेला गाँव के पास मुख्य मार्ग के दक्षिण पंचायत भवन के पास बांस की कोठ में कुछ लोग घुमन्तु गोवंशो को रस्सी से बाँधकर इकट्ठा किये हुए हैंं जिसे पिकप पर लाद कर वध करने के लिए कहीं ले जाने की वालें हैंं । सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहाँ भगदड़ मच गयी। पुलिस ने दौड़ाकर एक युवक को धर दबोचा।जामातलासी में युवक के पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा व ज़िंदा कारतूस एवं 4 एक राशि गोवंशीय बरामद किया ।पकड़े गये युवक की पहचान मो0रईस पुत्र जलालू निवासी मीरानपुर कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोवध अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्जकर जेल भेज दिया गया।