ब्लॉक प्रमुख कटेहरी द्वारा लाभार्थियों को वितरित किया चेक ….
1 min readब्लॉक प्रमुख कटेहरी द्वारा लाभार्थियों को वितरित किया चेक ….
ससम्मान जीवन यापन में स्वरोजगार की भूमिका अहम : अनिल कुमार वर्मा प्रमुख कटेहरी
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड कटेहरी परिसर में वृहद ऋण मेले का आयोजन उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें रोजगार हेतु 70 लाख का ऋण वितरित किया गया ।
मुख्य अतिथ के रूप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा मौसम वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि उद्यमी खुद अपने रोजगार का सृजन कर्ता के साथ ही खुद मालिक भी होता है । वह दूसरों को रोजगार देने के साथ खुद भी सम्मानजनक जीवन यापन करता है । अपने व अपने परिवार की बेहतर परवरिश के साथ ही राष्ट्रीय विकास में भी अच्छी भागीदारी निभाता है । लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो इसके लिए हमारी सरकार भी सतत प्रयासरत है । मुख्य अतिथ के आसन से ब्लॉक प्रमुख ने राम आशीष राइस मिल हेतु 10 लाख , राम जीत , सभाजीत , संतस्वरूप सोनी , धर्मात्मा , विश्वनाथ सहित अन्य लोगों को विभिन्न उद्यम हेतु 70 लाख का चेक वितरित किया । इस अवसर पर जिला प्रबंधक आशीष सिंह , सहायक प्रबंधक जिला उद्योग अजय शर्मा व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक भी मौजूद रहे ।