---Advertisement---

छोटे लोहिया की जयंती पर सपा की कल दौड़ेगी सायकिल ….

1 min read

छोटे लोहिया की जयंती पर सपा की कल दौड़ेगी सायकिल ….

सूबे की सभी तहसीलों पर निकलेगी सायकिल यात्रा ..

---Advertisement---

एम एल सी राम सुन्दर निषाद हरी झंडी दिखाकर करेंगे सायकिल यात्रा का आगाज़ …

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। छोटे लोहिया की जयंती पर आगामी 5 अगस्त को सपा द्वारा सायकिल यात्रा सूबे के सभी तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया गया है । उक्त निर्देश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा जारी किया गया है । सायकिल यात्रा की शुरुआत सपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा ।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद की विधानसभा कटेहरी के डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू ने बताया कि आगामी पाँच अगस्त को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर्व पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर बढ़ती मंहगाई , भ्रस्टाचार , महिला उत्पीड़न , किसान विरोधी नीतियों , सपा नेता आज़म खाँ के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ़ सायकिल यात्रा का आवाह्न सूबे के सभी तहसील मुख्यालयों पर किया जायेगा । जिसे सपा के वरिष्ठ नेता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा । जनपद अम्बेडकर नगर में एम एल सी राम सुन्दर निषाद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इस कार्यक्रम का शुरुआत किया जायेगा । उन्होंने बताया कि कटेहरी विधानसभा की सायकिल यात्रा कल ग्यारह बजे असगंवा गांव से इस यात्रा की शुरुआत होगी जो अपने निर्धारित समय पर भीटी तहसील के पंचायत भवन पर जाकर समाप्त होगी । जिसमें सभी साथियों की सहभागिता आपेक्षित है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---