बघुआ से नन्दौर मार्ग के लिए भूख हड़ताल करते विजय प्रताप सिंह के समर्थन में आए सपा के नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया
1 min readबघुआ से नन्दौर मार्ग के लिए भूख हड़ताल करते विजय प्रताप सिंह के समर्थन में आए सपा के नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया
---Advertisement---
संतकबीरनगर। बघुवा के कोपिया शिवमंदिर पर बघुवा से नन्दौर तक के सड़क को बनवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे विजय प्रताप सिंह के समर्थन पर आए युथ आइकॉन,प्रदीप सिसोदिया (जिला उपाध्यक्ष सपा) बोले सड़क से सदन तक होगी जनांदोलन,अगर विजय प्रताप सिंह को कुछ हुआ तो इसकी समस्त जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।
साथ मे सपा के वरिष्ठ नेता अकरम सिद्दीकी,अरुण कुमार पाल,गुफरान पठान,प्रमोद मिश्रा,मोहर अली,कुँअर जीत सिंह,राम रूप यादव,धनुषधर यादव,शफीकुर्रहमान,शक्ति श्रीवास्तव,सत्या राय,अमित राजभर, सहित सैकड़ों लोग रहे।
संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट
---Advertisement---