युवा दिलों की धड़कन दिग्विजय पटेल को मिला बस्ती जनपद का प्रभार …
1 min readयुवा दिलों की धड़कन दिग्विजय पटेल को मिला बस्ती जनपद का प्रभार …
हाल ही में मनोनीत हुए हैंं दिग्विजय मुलायमसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। मुलायमसिंह यूथ ब्रिगेड के नव मनोनीत प्रदेश सचिव दिग्विजय पटेल को जनपद बस्ती के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया ।
उक्त आशय की जानकारी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रज़ा अपने अधिकृत पैड पर जारी करके दी ।
जनपद के विधानसभा कटेहरी के मूल निवासी दिग्विजय पटेल विशेषकर अपने सजातीय युवा वर्ग में प्रदेश स्तर पर अच्छी पकड़ रखने के लिए जाने जातें हैंं । छात्र जीवन से अपनी अच्छी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे पटेल राजनीति में भी अच्छी दख़ल देने को आतुर हो चलें हैंं । समाजवादी बैनर तले राजनीति में इन्ट्री करने वाले दिग्विजय जिला पंचायत सदस्य के मंसूबे से अपनी पाली शुरू करनी चाही पर आरक्षण की लक्ष्मण रेखा ने उन्हें निराश कर दिया । फिर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिष्ठित तरीके से निर्वाचित होकर ब्लॉक प्रमुख की हसरत पाली जो दल के दलदल में फंसकर असफल हो गयी । फिर भी पटेल ने हार नहीं मानी । इनकी जीवटता को देखते हुए मुलायमसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रज़ा ने इनकी काबिलियत को परखा और प्रदेश सचिव जैसे पद से नवाजते हुए जनपद बस्ती का प्रभारी बना दिया ।
असीम उर्जा लबरेज दिग्विजय पटेल के इस मनोनयन से ख़ासकर युवाओं में खासा उत्साह का महौल है । प्रदेश के हर कोने से लगातार बधाईयों का सिलसिला निर्बाध जारी है ।