---Advertisement---

टीकाकरण के लिए सी एच सी कटेहरी पर उमड़ी भीड़ , बचाव के सारे उपक्रम हुए नाकाम …

1 min read

टीकाकरण के लिए सी एच सी कटेहरी पर उमड़ी भीड़ ….

बचाव के सारे उपक्रम हुए नाकाम …

---Advertisement---

कोविड शील्ड प्रथम डोज़ के जीरो फीडिंग से निराश हुए लाभार्थी …

अम्बेडकरनगर। टीकाकरण नहीं कराने से लोगों को सरकारी सुविधा सहित अन्य लाभ से वंचित किये जाने के भय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेहरी पर इन दिनों टीकाकरण को लेकर भारी भीड़ चल रही है । ऊपर से केन्द्र पर गन्दगी व अनियमितता के चलते लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है ।
लोगों ने जहाँ सामाजिक दूरी को नजरअंदाज किया वहीं सुरक्षा के उपक्रम जैसे मास्क का प्रयोग भी न के बराबर दिखा । दोपहर बाद तक कोविड शील्ड की फीडिंग शून्य होने के कारण बुजुर्गों का टीकाकरण नहीं हो सका ।
इस विषय पर जब केन्द्र प्रभारी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि नेट जीरो डोज शो कर रहा जिससे विवशता है कि उनका टीकाकरण तबतक नहीं किया जा सकता ।
फिर हाल लोगों की उमड़ती भीड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सारी वयवस्था अस्तव्यस्त हो चली है । ऐसे में कैसे उपलब्ध हो सकेगी हर व्यक्ति तक टीकाकरण ?

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---