पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार…
1 min readपीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार…
अम्बेडकरनगर। जनपद के महरूवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर नोनसिला निवासी रेनू पत्नी लालचन्द के घर के सामने सरकारी हैण्ड पम्प लगा है। वहीं विपक्षीयों ने फूलचंद्र पुत्र हरीलाल, माया पत्नी फूलचंद्र व हरीलाल के दामाद राजीव पुत्र अज्ञात ने दिनांक 20/07/2021 को समय लगभग 5.00 बजे दिवाल बना कर घेर रहे थे उसी उपरांत रेनू पत्नी लालचन्द के मना करने पर लाठी,डंडो से मारा पीटा जिससे काफी चोटे आई हैं। इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को देकर न्याय की गुहार लगाई।