---Advertisement---

के.वी.के.सोहाँव के उधान वैज्ञानिक के साथ-साथ तीन अन्य कर्मियों का हुआ स्थानांतरण

1 min read

के.वी.के.सोहाँव के उधान वैज्ञानिक के साथ-साथ तीन अन्य कर्मियों का हुआ स्थानांतरण

---Advertisement---

लखनऊ। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान सोहाँव बलिया में कार्यरत राजीव कुमार सिंह उधान वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक बेद प्रकाश सिंह , कम्यूटर प्रोग्रामर, शिवेश कुमार त्रिपाठी एवं चालक कम मकेनिक उमेश सिंह का स्थानांतरण क्रमशः कृषि विज्ञान केन्द्र जौनपुर प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, आजमगढ़ प्रथम एवं सिध्दांर्थनगर के लिये प्रशासनिक आदेशानुसार हो गया है। जिसके अनुपालन में आज राजीव कुमार सिंह उधान वैज्ञानिक एवं शिवेश कुमार त्रिपाठी कम्यूटर प्रोग्रामर को कार्य मुक्त कर दिया गया है। तथा विदाई समारोह का एक आयोजन किया गया।केन्द्र के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि राजीव कुमार सिंह की पहली पोस्टिंग विषय वस्तु विशेषज्ञ (उधान) के पद पर जुलाई 2013 में इस केन्द्र पर हुई थी। इन 8 बर्षों मे इनके द्वारा जनपद में उधान से सम्बंधित प्रशिक्षण, प्रदर्शन, आन फार्म टेस्टिंग, गोष्ठी ,किसान मेला ,प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की विकसित लौकी की प्रजातियों शिवानी, शिशिर,रश्मि ,करैला वारहमासी का मचान पर उगाने की तकनीक किसानों के बीच प्रचलित की।लोटनल पाली हाउस, मेड़ पर सब्जियों की खेती के साथ साथ हल्दी की खेती का बढावा दिया।

इनकी बतायी गई तकनीक से सब्जियों की खेती करने वाले दर्जनों किसान पुरस्कार /सम्मान प्राप्त कर चुके है। शिवेश कुमार त्रिपाठी की भी प्रथम पोस्टिंग इस केन्द्र पर अगस्त 2019 मे कम्यूटर प्रोग्रामर के पद पर हुई। लगभग दो बर्षों के कार्यकाल में केन्द्र के सभी डाकुमेंट कम्यूटर में फीड किया।कोरोना काल मे आन लाईन प्रशिक्षण, गोष्ठी वेविनार , प्रगति प्रतिवेदनों के प्रस्तुतकरण में योगदान सराहनीय रहा। विदाई के अवसर पर एक भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सब्जियों से सम्बंधित पुरस्कृत कुछ किसान भी सम्मिलित हुए। दोनों को प्रतीक चिन्ह प्रदान की गई। वही के.वीके.जौनपुर प्रथम के शस्य वैज्ञानिक डा. सोमेन्द्र नाथ तथा के.वी.के सिध्दार्थनगर के प्रशिक्षण सहायक (कृषि) धरमेन्द्र कुमार का स्थानांतरण इस केन्द्र पर हुआ है। जिसमें धर्मेन्द्र ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है तथा डा.सोमेन्द्र मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेगे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---