पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मेडिकल परीक्षा में हुए हक़तल्फी को लेकर किया गया प्रदर्शन ….
1 min readपिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मेडिकल परीक्षा में हुए हक़तल्फी को लेकर किया गया प्रदर्शन ….
पिछड़ों की राजनीति करने वाली सपा , पिछड़ों के हक़ मारे जाने को लेकर एक वर्ग रहा मौन ….
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासन रहा मुस्तैद …
सरकार यदि समय से नहीं चेती तो आगामी विरोध का स्वरूप बहुत व्यापक होगा : अमरनाथ पटेल
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। मेडिकल परीक्षा में पिछड़ों का कोटा समाप्त होने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है । इसी क्रम में विधानसभा कटेहरी की मुख्य बाजार कटेहरी में पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सपा नेता अमरनाथ पटेल व जय कुमार वर्मा के नेतृत्व में पद मार्च कर विरोध दर्ज किया गया । किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन काफी मुस्तैद रहा ।
ज्ञात हो कि मेडिकल के परीक्षा से पिछड़ों को मिल रहे 27% आरक्षण को सरकार द्वारा ! समाप्त कर दिया । जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्यापक हो चला है । इसी क्रम में कटेहरी में भी पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया । इस प्रदर्शन में सुरेन्द्र यादव , अवधेश यादव , सुनील यादव , पूर्व प्रधान विजय बहादुर वर्मा , इंद्रेश वर्मा , शोभा राम यादव , बुधिराम निषाद , आकाश पटेल , मनीराम वर्मा , राधेश्याम गुप्ता , बिंदु वर्मा , सैफुल्लाह ख़ान , संदीप मौर्या सहित सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया ।
गौर तलब हो कि स्थानीय सपा कार्यालय से निकली यह विरोध पद यात्रा में स्थानीय एक खेमा शरीक नहीं हुआ , जबकि पिछड़ों की राजनीति का दम्भ भरने वाली सपा का एक वर्ग पिछड़ों के हक़ मारे जाने पर मौन हो चली है । जिससे सपा की नीति और नीयत पर सवाल उठना लाज़िमी हो चला है । वैसे भी सपा की महत्वकांक्षा उस समय भी उभर कर सामने आ चुकी है जब सपा और बसपा पार्टी मुखिया एक तरफ़ पिछड़ों और दलितों के हितैषी होने का दावा करतें हैंं तो दूसरी तरफ परशुराम की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की आपस में प्रतियोगिता करते दिखायी देतें हैंं । जिससे स्पष्ट होता है कि सत्ता की लालच में यह राजनयिक किसी भी हद तक जा सकतें हैंं ।