---Advertisement---

राम ,कृष्ण के लड़ाई में राम जीते शपथ ग्रहण में गरजे ,दिगपाल पाल

1 min read

राम ,कृष्ण के लड़ाई में राम जीते शपथ ग्रहण में गरजे ,दिगपाल पाल

लालचन्द्र दुसाध

---Advertisement---


संतकबीरनगर। नाथनगर मंगलवार को ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल,संतलाल मौर्या, अजित सिंह आदि लोगों ने
फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।दिगपाल पाल ने कहा कि नाथनगर का ब्लाक प्रमुख का सीट जिले का सबसे प्रतिष्ठित सीट रहा। राम, कृष्ण के लड़ाई में राम जीते हैं।नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने सभी को धन्यवाद दिया।कहा कि ब्लॉक का सर्वागीण विकास हो इसके लिए मैं लगातार प्रयत्नशील रहूंगा।मैं अपने कर्तव्य कार्य निष्ठा के प्रति पूरी पारदर्शिता के साथ ब्लॉक के विभिन्न कार्यों के लिए मौजूद रहूंगा।


नाथनगर ब्लाक में एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह ने भाजपा समर्थित रामवृक्ष यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने समस्त बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाया। इस मौके पर मंत्री श्री राम चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव वीडियो नाथ नगर एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद, सेक्रेटरी अनिल सिंह,राम सिंह यादव, हनुमान प्रसाद यादव उर्फ छांगुर यादव ,सिकन्दर दुसाध,महिपाल पाल शिवप्रसाद चौधरी, अमन ज्ञान चंद यादव राजमान यादव गिरीश चौधरी सर्वेश सिंह रंजीत गुप्ता राम उग्रह रामजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---