पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा करेगी मेडिकल में आरक्षण कोटा समाप्त करने का विरोध …
1 min readपिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा करेगी मेडिकल में आरक्षण कोटा समाप्त करने का विरोध …
23 जुलाई को पैदल मार्च कर करेगी सांकेतिक विरोध की शुरुआत …
अम्बेडकरनगर। मेडिकल से पिछड़ी जाति का 27% आरक्षण कोटा समाप्त करने को लेकर शुरू हुआ विरोध रुकने का नाम नहीं ले रही है ।
महानगरों से शुरू हुआ विरोध अब छोटी छोटी बाज़ारों में भी पहुंचने लगी है । इसी क्रम आगामी 23 जुलाई को जनपद के कटेहरी बाजार में भी विरोध के स्वर सुनाई देगें । उक्त जानकारी देते हुए अमरनाथ पटेल ने बताया कि पिछड़ों का हक़ दिलाने के लिए पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आगामी उक्त दिवस को प्रातः ग्यारह बजे कटेहरी बाजार में एक सांकेतिक पैदल मार्च किया जायेगा । जिसमें जय कुमार वर्मा , सूर्य भान वर्मा , लक्ष्मी यादव , उमेश यादव , राम सांवरे धुरिया , चतुर पाल यादव , मुन्ना राजभर , कर्म राज वर्मा , ओम प्रकाश विश्वकर्मा , घनश्याम यादव सहित अन्य लोग शामिल होगें ।