अपना दल प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत ….
1 min readअपना दल प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत ….
दल के मिशन को गति देने पर हुआ गहन मन्थन ….
समर्पित कार्यकर्ताओं के भरोसे जीतेंगे आसन्न विधानसभा चुनाव : राजवन पटेल प्रदेश अध्यक्ष
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। अपना दल कमेरावादी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जनपद प्रथम आगमन पर विधानसभा कटेहरी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल के नेतृत्व में हुए इस गर्मजोशी से स्वागत के उपरान्त कटेहरी कार्यालय पर एक बैठक भी सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल एवं संचालन सुरेंद्र पटेल द्वारा किया गया ।
आसन्न विधानसभा के मद्देनज़र उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजवन पटेल ने उपस्तिथ लोगों को बताया कि दल समर्पित एवं भरोसेमंद लोगों के बदौलत सदन का चौखट पार करना चाहती है जिससे हमारे समाज की चर्चा सदन के भीतर भी गूंज सके । कभी कभी मिशन की लौ को जलाये रखने के लिए हमें विपरीत विचारधारा के लोग से समझौता करना पड़ जाता है । फिर भी दल चाहेगा कि हम समान विचाधारा से जुड़े । अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष से आसन्न विधानसभा में कमसेकम 50% स्थानीय व समर्पित उम्मीदवार उतारे जाने पर बल दिया । संचालन कर रहे युवा नेता सुरेंद्र पटेल ने स्पष्ट किया कि हम हारे हैंं अपनों से पर थके नहीं हैंं । मंजिल मिलेगी हमें एकीनन पर चलने का हौसला चाहिए । बैठक को महिला जिलाध्यक्ष वंदना पटेल ने संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय करने पर बल दिया । उन्होंने इस लोकतंत्र के महाभारत को हम अपने कुशल एवं सुविज्ञ सेनापतियों के दम जीतेंगे । अभी हमारे समाज को बहुत जागरूक करने की जरूरत है ।
बैठक में उक्त लोगों के अलावा भारतीय कुर्मी महासभा के महासचिव गिरजेश पटेल , जिला पंचायत सदस्य जियाराम पटेल , शशिकांत पटेल , अयोध्या पटेल , राधेश्याम पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।