बहुजन साइकिल यात्रा में शामिल हुए आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद …
1 min readबहुजन साइकिल यात्रा में शामिल हुए आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद …
अम्बेडकर नगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। जनपद में ऐतिहासिक बहुजन साइकिल यात्रा में शामिल हुए भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद का जिला मुख्यालय पर पहुँचते ही भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सबसे पहले बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्यालय से टांडा अकबरपुर संपर्क मार्ग से होते हुए अरिया,सूरापुर,सद्दरपुर मेडिकल कालेज, हरीनगर चौराहा, टाण्डा ब्लॉक, कश्मीरीया चौराहा, जुबेर चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बहुजन साइकिल यात्रा का समापन ताज टाकीज टाण्डा के समीप स्थित बहुजन चिंतक राम आसरे अकेला द्वारा बनाया गया। विश्व रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर आजाद के हाथों समापन किया गया। वहीं आसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए अपने संबोधन में कहा की कोरोना जैसे महामारी में सरकार विफल रही हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। डीजल,पैट्रोल,बिजली विल, जैसे अन्य खाद्य पदार्थों के वृद्धि हुई। जिससे गरीबों के न्यूनतम मजदूरी न बड़ा कर गरीबों के साथ छलावा किया गया। जिसका जवाब आगामी विधानसभा 2022 में जनता इसका जवाब देगी, अपने संबोधन में बुनकरों के लिए भी मसीहा बनकर बोले कहा यदि बुनकर भाइयों को कभी भी चंद्रशेखर आजाद का जरूरत पड़ेगा तो वह आपके लिए हमेशा खड़ा रहेगा। ऐतिहासिक बहुजन साइकिल यात्रा में शामिल हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, लखनऊ संभाग प्रभारी कमलेश भारती, अब्बास गाजी, पूर्व प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत नवनीत कुमार, निखिल राव, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रवि राव अम्बेडकर, जिलाउपाध्यक्ष मनीष आज़ाद, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर, बब्लू राज, प्रभारी /प्रत्याशी कटेहरी विधानसभा राहुल गौतम, चंद्रेश वर्मा, बृजेश कुमार मनोज, सफर खान, सदस्य जिला पंचायत राजेन्द्र गौतम, जिला महासचिव भीम आर्मी अजय कुमार राना, इंद्रजीत, मुकेश कुमार, सौरभ, अकबरपुर विधानसभा अध्यक्ष विपुल राव, विवेक,मोहम्मद अहमद, साद खान ,उवैद खान, सहित अन्य राज नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।