मेहरबां मौसम के बीच मौसम वर्मा ने सादगी से लिया प्रमुख पद का शपथ ….
1 min readमेहरबां मौसम के बीच मौसम वर्मा ने सादगी से लिया प्रमुख पद का शपथ ….
परगना मजिस्ट्रेट सदर ने पद एवं गोपनीयता की दिलायी शपथ …
जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता भी रहे मौजूद ..
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। सूबे के सभी क्षेत्र पंचायत प्रमुखों ने विधिसम्मत शपथग्रहण सम्पन्न हो कर अपनी नयी पाली की शुरुआत कल 20 जुलाई से हो चली ।
इसी क्रम में जनपद के विकासखण्ड कटेहरी परिसर में अपार भीड़ के जलसे के बीच निर्विरोध नवनिर्वाचित अनिल कुमार वर्मा मौसम वर्मा ने भी बेहद सादगी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया । शपथ नोडल अधिकारी के रूप पहुंचे सदर उपजिलाधिकारी द्वारा दिलायी गयी । प्रमुख के शपथ के उपरान्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी शपथ लिया । शपथग्रहण के दौरान मौसम की मेहरबानी भी देखने को मिली , गत 17 जुलाई से रुक रुक कर हो रही बरसात भी शपथग्रहण के दिन थम सी गयी । जिससे समूचा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा , पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद , रमाशंकर सिंह , निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख , रविंद्र कुमार पाण्डेय , शैलेन्द्र कुमार सिंह , कपिलदेव तिवारी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे । किसी अनहोनी से निपटने के लिए भारी संख्या महिला व पुरुष पुलिस मौजूद रही ।