कुमारी राधा को बी ओ पी आर डी के जगह पर मिला नियुक्ति पत्र
1 min readकुमारी राधा को बी ओ पी आर डी के जगह पर मिला नियुक्ति पत्र
संतकबीरनगर। विकासखंड पौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरा की रहने वाली कुमारी राधा जो प्रांतीय रक्षक दल वी वो पी आर डी के पद पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया साथ में है जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी जी हैं।