क्षेत्रपंचायत सेमरियावां की नवनिर्वाचित प्रमुख मजहरुन्निशा को एसडीएम सदर ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ
1 min readक्षेत्रपंचायत सेमरियावां की नवनिर्वाचित प्रमुख मजहरुन्निशा को एसडीएम सदर ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ
संतकवीरनगर। क्षेत्रपंचायत सेमरियावां की नवनिर्वाचित प्रमुख मजहरुन्निशा को एसडीएम सदर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । मौके पर सदर विधायक जय चौवे,जिला पंचायत अध्यक्ष संतकबीरनगर बलराम यादव,जिलाध्यक्ष सपा गौहरअली खान,बरिष्ठ सपा नेता जयराम पाण्डेय ,ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।