मौला अली हैं इमाम-ए-मुबीन : मौलाना मेहदी हसन
1 min readमौला अली हैं इमाम-ए-मुबीन : मौलाना मेहदी हसन
अंबेडकरनगर। अल्लाह रब्बुल इज्जत का कुरान-ए-करीम में फर्मान है कि हमने सब कुछ इमाम-ए-मुबीन में इकट्ठा कर दिया है। सरवर-ए-कायनात ने बताया कि इमाम-ए-मुबीन कोई और नहीं बल्कि मौला अली हैं।
यह तथ्य खतीबे अस्र मौलाना मेहदी हसन वाएज जलालपुरी ने इमामबाड़ा मीरानपुर में तंजीम रजाए इलाही के बैनर तले सफीरे हुसैनी के तीन दिवसीय वार्षिक मजलिस कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार की रात्रि में अजादारों को संबोधित करते हुए पेश किया। विद्वान मौलाना ने आगे कहा कुरान ऐसी महान पुस्तक है जिसमें हर खुश्को तरह मौजूद है। इसमेें हजरत अली इब्ने अबी तालिब के बारे में भी उल्लेख किया गया है। अतः हजरत अली के बाबत जानना जरूरी है। वे जमीन से अधिक आसमान के रास्तों से वाकिफ थे। इसी कड़ी में मौलाना मोहम्मद शब्बर खान, मौलाना नूरूल हसन रिजवी, बकी जाफरी ने भी संबोधित किया। दानिश अली, मुर्तुजा रिजवी, फजल अब्बास ने पेशखानी किया। संस्था की ओर से आरिफ अनवर अकबरपुरी ने आभार जताया।