---Advertisement---

सीमा वर्मा को मिली डाक्टरेट की उपाधि , जनपद सहित क्षेत्र का नाम हुआ रोशन ….

1 min read

सीमा वर्मा को मिली डाक्टरेट की उपाधि , जनपद सहित क्षेत्र का नाम हुआ रोशन ….

बेटी अद्वविका को देती हूँ सफलता का श्रेय : सीमा वर्मा

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद निवासिनी परगना जलालपुर अन्तर्गत ग्राम सभा बलुआ बहादुर पुर सीमा वर्मा पुत्री रमेश कुमार वर्मा ने वर्क लाइफ़ बैलेंस ऑफ़ वर्किग विमेन विषय पर शोध कर पी एच डी की डिग्री हासिल की । सीमा वर्मा ने यह उपलब्धि हासिल कर जनपद सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
ज्ञात हो कि अपने सीमित संसाधनों में बलुआ बहादुर गांव निवासिनी सीमा वर्मा ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से प्रोफ़ेसर डॉक्टर तरुणा का सानिध्य पर उक्त विषय पर शोध कर पी एच डी की डिग्री हासिल की ।
इस अर्जित सफलता के बारे में डॉ .सीमा वर्मा ने बताया कि सर्व प्रथम में अपने मैं अपने माता -पिता , गुरुजन के साथ साथ अपने पति सुरेन्द्र कुमार पटेल के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगी जिनके आर्थिक व मानसिक सहयोग से मुझे यह मंजिल मिली । सबसे ज्यादा श्रेय मैं अपनी पुत्री अद्वविका पटेल को देना चाहूंगी जिसके पदार्पण ने मेरे जिन्दगी की दिशा व दशा ही बदल दी । मेरी जिन्दगी खुशियों से आबाद हो गयी । साथ ही अपनी चाची सुदामा वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया जिनका सहयोग हर कदम पर उत्साहित करता रहा ।
सीमा वर्मा की इस उपलब्धि से क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---