आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा ने ऊर्जावान युवाओं पर किया भरोसा ….
1 min readआसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा ने ऊर्जावान युवाओं पर किया भरोसा ….
त्री पंचायती चुनाव में बिदकते समाज को भी सहेजने का किया प्रयास …
K K S ने दी बधाई …
विनोद वर्मा / विजय चौधरी
अम्बेडकरनगर। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा अपने संगठनात्मक संरचना में व्यापक फेरबदल किया है । युवाओ की ऊर्जा पर भरोसा करते हुए सपा के शीर्ष नेताओं ने जनपद अम्बेडकर नगर में मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव दिग्विजय पटेल , अंकुश पटेल को लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष , यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहीम एवं अंकित वर्मा को छात्र सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
उक्त ऊर्जावान युवाओं के मनोनयन पर जहाँ K K S सहित अन्य संगठन व व्यक्तियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है । वहीं कुछ प्रबुद्ध सियासतदां का मानना है कि गत दिनों सम्पन्न हुए त्री पंचायती चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक वर्ग विशेष को तरजीह दिये जाने से हाशिये पर पहुंच चुकी सपा , अपने जनाधार को बचाने के लिए संगठन में तरजीह दी गयी है ।
ग़ौरतलब हो कि राजनैतिक उपेक्षा का दंश झेलते हुए कुर्मी समाज ने अपने कुशल रणनीति बलबूते सूबे में एक दर्जन से अधिक जिला पंचायत अध्यक्ष व सैकड़ा से अधिक ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर आसीन हो गये ।
अपने कुशल रणकौशल की बदौलत ही जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 33% ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा करने में क़ामयाब हुए । अबतक याचक बना यह समाज , अराजनैतिक जाति मानी जाने वाले इस वर्ग में एकाएक जगी राजनीति की यह चेतना अन्य दलों की परेशानी का सबब बनी गयी ।
अपने कर्म के बदौलत अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करता यह कमेरा समाज आज स्वभिमान व सम्मान के साथ जीने को आतुर है जो सदियों से सामंती ताकतों की गिरवीं रही । अब वह भी दर्शक नहीं खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आना चाहती है । इस वर्ग को अभीतक तक सिर्फ नेता मिला है , दल नहीं ! इसलिए दल से कोई परहेज़ नहीं ।
यही कारण है शायद दूरदृष्टि सपा सुप्रीमो को भविष्य के इस तूफ़ान का अंदेशा का भान हुआ और असंतुष्ट चल रहे इस समाज को मरहम लगाने का कार्य किये ।