सेमरियावां प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की अपील
1 min readसेमरियावां प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की अपील
---Advertisement---
संतकबीरनगर। 20 तारीख को होने वाले शपथग्रहण समारोह में सभी प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से की पहुंचने की अपील। ब्लाक सभागार सेमरियावां में होगा शपथग्रहण समारोह। इस बार मुमताज अहमद की माता मजहरून्निशा निर्वाचित हुई हैं सेमरियावां ब्लाक की प्रमुख।कोविड नियमों की गाइडलाइंस के अनुसार होगा शपथग्रहण समारोह। शपथग्रहण समारोह में जुटेंगे दिग्गज।प्रतिनिधि मुमताज अहमद का दावा हर गांव में पहुंचेगी विकास की किरण। सदस्यों के मान-सम्मान से ही होगा मेरा मुख्य लक्ष्य-मुमताज।
---Advertisement---