मेडिकल प्रवेश परीक्षा में आरक्षण को लेकर सरदार सेना ने उठाया सवाल …..
1 min readमेडिकल प्रवेश परीक्षा में आरक्षण को लेकर सरदार सेना ने उठाया सवाल …..
राज्यपाल से संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओ बी सी कोटा शून्य करने को लेकर सरदार सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आज प्रदेश व्यापी धरना देकर राज्यपाल को तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ।
विदित हो कि 2021 एन ई ई टी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओ बी सी कोटा शून्य करने को लेकर सरदार सेना आक्रोशित हो प्रदेश व्यापी एक दिवसीय धरने का जिला मुख्यालयों पर आयोजन किया ।
जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रेश वर्मा के नेतृत्व में तीन सूत्रीय ज्ञापन में ओ बी सी कोटा बहाल करने , मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कपटपूर्ण सूचना निर्गत करने वालों के खिलाफ़ कठोर कार्यवाही करने व ओ बी सी को न्याय मिलने तक स्थगित करने की मांग राज्यपाल से की गयी ।
इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार वर्मा , वीरेन्द्र वर्मा , राजेश वर्मा , पवन वर्मा , अजय पटेल , राम कुमार पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।