जलालपुर विधानसभा बेल्दहा में खुला बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्यालय…
1 min readजलालपुर विधानसभा बेल्दहा में खुला बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्यालय…
अम्बेडकरनगर (बृजेश कुमार)। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है। त्यों त्यों पार्टी की सरगर्मीया बढ़ती जा रही हैं वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी भी अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेल्दहा में पार्टी का कार्यालय खोल कर यह संकेत दे दिया है कि 2022 में पार्टी दम खम से चुनाव में उतरेगी कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष लालजी गौतम, व जिलाउपाध्यक्ष जयप्रकाश गुड्डू के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष लालजी गौतम ने बताया कि जलालपुर विधानसभा 280 प्रत्याशी जय सिंह राणा को घोषित किया गया है, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुड्डू ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनते ही सामान्य शिक्षा सम्मान रोजगार सरकार उपलब्ध कराएगी वर्तमान में मौजूदा सरकार की स्थिति पर प्रहार करते हुए कहा कि आए दिन पेट्रोल, डीजल और जैसे खदान की कीमतों पर वृद्धि हो रही है जिससे गरीब लोगों को खाने के लाले पड़ रही हैं। इस दौरान डी आर अम्बेश,जय सिंह राणा,लालजी गौतम, जितेन्द्र राजभर,राकेश राव,विकास सक्सेना, फूलचंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।