---Advertisement---

73 वां संविधान संशोधन लागू करायेगी अखिल भारतीय प्रधान संगठन …

1 min read

73 वां संविधान संशोधन लागू करायेगी अखिल भारतीय प्रधान संगठन …

पूर्वांचल के 27 जनपद पदाधिकारियों का हुआ जमावड़ा …
राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी सहित अन्य कद्दावर नेताओं ने की शिरकत ..

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। पंचायतीराज को और अधिक मजबूत एवं सशक्तिकरण करने के लिए 73 वां संविधान लागू करना आवश्यक हो चला । सरकार को चाहिए कि गांवों के समग्र विकास के लिए एवं लाल फीताशाही को मिटाने हेतु 73 वां संविधान पूर्ण रूप से लागू कर देना चाहिए ।
इसी प्रसंग की महत्वा को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले एक बैठक जनपद मुख्यालय साईं वाटिका अकबरपुर में मण्डल अध्यक्ष घनश्याम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष सियाराम वर्मा द्वारा किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी ने कहा कि पंचायतों के संतृप्त विकास हेतु 73 वां संविधान का लागू होना आवश्यक है । देश की आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी पंचायतों को उनके मूल अधिकार से वंचित रखना पंचायतों उनके अधिकारों का हनन है । इसे लाल फीताशाही के चंगुल मुक्त करना अब समय की मांग बन गयी है । यदि समय रहते सरकार हमारी जनहित मांग अनसुनी करती है तो हमारा संगठन , सरकार व आवाम को जागरूक करने के लिए लखनऊ से दिल्ली तक पैदल मार्च भी करेगी ।
बैठक में उक्त लोगों के अलावा विशिष्ट अतिथ के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव , प्रदेश महा सचिव आनंद सिंह , एवं 27 जिलों से पहुंचे जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधानों ने भाग लिया ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---