बेलहर कला ब्लाक मुख्यालय के सभागार मे प्रधान संघ की वैठक सम्पन्न
1 min readबेलहर कला ब्लाक मुख्यालय के सभागार मे प्रधान संघ की वैठक सम्पन्न
---Advertisement---
संतकबीरनगर। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार बेलहर कला ब्लाक मुख्यालय के सभागार मे प्रधान संघ की वैठक की गई जिसमे पूर्व की कार्यवाही पर चर्चा की गई जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। वैठक मे अध्यक्ष विश्वनाथ मौर्या, के निर्वाचन के बाद सदस्य शिवशंकर चौरसिया ने एक प्रस्ताव रखा जिसका सभी प्रधानों द्वारा समर्थन किया गया। पुनः उपाध्यक्ष उग्रसेन सिंह समसुन्निशा,विश्वनाथ निषाद, प्रेमशीला,ब्लाक प्रभारी इन्द़पाल यादव,कोषाध्यक्ष गुलाम अनवर सिद्दिकी,संरक्षक भीमबहादुर सिंह,राजनारायण सिंह, शिवशंकर चौरसिया,मीडिया प्रभारी अमित दूवे,संगठन मंत्री श्याम जी यादव का सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से निर्विरोध निर्वाचन/गठन किया।
---Advertisement---