ग्रीन सिटी के ब्रान्च आफिस का डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन
1 min readग्रीन सिटी के ब्रान्च आफिस का डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन….
डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का आयोजकों सहित क्षेत्र की जनता ने फूल माला पहना कर किया भव्य स्वागत…
इच्छुक लोग आसानी से बना सकेगे अपने सपनो का घर : डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी …
डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव का आयोजकों ने फूल माला पहना कर किया भव्य स्वागत….
संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। सूर्या ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गुरुवार को महुली कस्बे मे स्थापित लखनऊ की एचएम ग्रीन सिटी के ब्रान्च आफिस का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि इस ग्रामीण अंचल के लोगों को जब प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे जमीन खरीद कर मकान बनाने का सपना आता है तो माध्यम सबसे बडी समस्या बन जाती थी। जानकारी के अभाव मे क्षेत्र के तमाम नागरिक अनजान लोगों के चंगुल मे फंस कर नुकसान भी उठाते रहे हैं। ऐसे मे यह एचएम ग्रीन सिटी आने वाले दिनों मे कबीर के मिट्टी के सुगन्ध को तहजीब की नगरी लखनऊ मे बिखरने के लिए सेतु का काम करेगी। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने इस क्षेत्र के नागरिकों के सपनों को नई उड़ान प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कंपनी और उनकी डायरेक्टर टीम (हाफिज हाफिजुल्लाह, अबुबकर व कुलदीप मिश्रा) के प्रयास को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शुभकामनाएं दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सपा के पूर्व महासचिव नित्यानंद यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रामा यादव, सपा नेता राहुल यादव बादल, पूर्व विधायक अलगू चौहान आदि ने भी एचएम ग्रीन सिटी की सफलता के लिए शुभकामना दिया। इससे पहले सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। महुली पहुंचने पर नाथनगर ब्लाक के प्रमुख पद के सपा प्रत्याशी कृष्णचन्द्र यादव “केसी यादव”, राजधारी यादव, शमशाद गामा, जबीउल्लाह खान, श्री प्रकाश यादव, रामानन्द गुप्ता आदि के नेतृत्व मे युवाओं ने डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और बलिराम यादव का भव्य स्वागत किया। सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष असद महताब के शानदार संचालन ने उद्घाटन समारोह मे शमां बांध दिया।