राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर चला सपाइयों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
1 min readराष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर चला सपाइयों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
आलम जैदी
अम्बेडकरनगर। सरकार के दमनात्मक कृत्यों के खिलाफ सैकड़ों लोगों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे मोहम्मद एबाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड आज टाण्डा तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर लोकतंत्र की हत्या , महिला उत्पीड़न , अल्पसंख्यक , छात्र ,बुनकरों का उत्पीड़न , नौजवान , प्रशासनिक अत्याचार , बेरोज़गारी , भ्रष्टाचार, पेट्रोल डीजल , घरेलू गैस , सरसों के तेल में वृद्धि , किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काले कानून , ब्लाक , जिला पंचायत चुनाव में धांधली और गुंडागर्दी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एस. डी. एम.के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। मौजूद रहे मुजीब अहमद सोनू, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,कसीम अशरफ विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, गुड्डू पाल इसरार अहमद, अब्दुल माबूद, एडवोकेट रोहित सोनी, तालिब आशू, आदि तमाम नेता गण।