सत्ता की नाकामियों को लेकर बिफरे सपाई तहसीलों पर गूंजे विरोध के स्वर …
1 min readसत्ता की नाकामियों को लेकर बिफरे सपाई तहसीलों पर गूंजे विरोध के स्वर …
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान सपा का एक दिवसीय चला धरना …
पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय एवं प्रभारी चौधरी उत्तम पटेल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को सौंपा गया 16 सूत्रीय ज्ञापन …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा द्वारा आज प्रदेश व्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया गया । जनपद के तहसील भीटी मुख्यालय पर पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय एवं विधानसभा प्रभारी चौधरी उत्तम पटेल के नेतृत्व में भीटी तहसील पर धरना कार्यक्रम आयोजित हुआ । उपजिलाधिकारी भीटी भूमिका यादव को राज्यपाल संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार के अत्याचारो से आम जनमानस त्रस्त हो गयी है ।समाज का हर वर्ग आज परेशान व लाचार हो गया है । चारों तरफ जनता का उत्पीड़न जारी है।पेट्रोल डीजल के दाम सैकड़ा पर कर चुके है।बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
इस एक दिवसीय धरने पर विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद,भीटी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव,डॉ आशीष पाण्डेय दीपू , विधानसभा महासचिव पवन यादव,समाज कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम नारायण यादव, विधानसभा प्रभारी हरि प्रसाद यादव फौजी,जिला सचिव दिनेश सिंह,जिला सचिव नरसिंह वर्मा,उपाध्यक्ष मुकेश सिंह,उपाध्यक्ष जगदमबा यादव,उपाध्यक्ष राम अरज यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आत्रेय सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनधि अविनाश चौधरी,
रामु कनौजिया , नंदू यादव,अनिल कनौजिया,अजहुल बेग,उसैद सिद्दीकी,नज्म बेग,आदि लोग मौजूद रहे।