जिला पंचायत अध्यक्षा शपथग्रहण उपरान्त स्नातक परीक्षा में शामिल हुई !
1 min readजिला पंचायत अध्यक्षा शपथग्रहण उपरान्त स्नातक परीक्षा में शामिल हुई !
प्रथम पाली परीक्षा देने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्षा का हुआ जोरदार स्वागत …
विजय चौधरी / सह संपादक
---Advertisement---
बलरामपुर। नवनिर्वाचित बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी शपथग्रहण के उपरान्त परीक्षार्थी की भूमिका में नज़र आयीं । गत दिनों शपथग्रहण के उपरान्त आरती एक सामान्य छात्र बनकर स्नातक की परीक्षा में प्रथम पाली शामिल होने अपने परीक्षा केन्द्र पहुंची । परीक्षा केन्द्र पर आरती तिवारी का गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया ।
---Advertisement---